BJP vs Congress Manifesto: हेल्थ की गारंटी बनाम स्वास्थ्य न्याय; मुफ्त इलाज को लेकर दोनों पार्टियों ने किए अलग-अलग वादे

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र को पार्टी ने ‘मोदी का संकल्प’ नाम दिया है। पार्टी ने घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों पर अपना फोकस रखा।

हेल्थ सेक्टर को लेकर पार्टी ने कुछ महत्वपूर्ण एलान किए। पार्टी ने संकल्प पत्र में देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के वादे किए हैं।

वहीं, कांग्रेस ने अपने ‘न्याय पत्र’ में सामाजिक न्याय के साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़ा वादे किए। दोनों दलों ने हेल्थ सेक्टर को लेकर कुछ वादे किए। आइए जरा पढ़ें कि दोनों पार्टियों ने देश में स्वास्थ्य सुवाधाओं को बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या वादा किए।

 भाजपा पार्टी ने किए ये वादे

  • एम्स के नेटवर्क को मजबूत बनाया जाएगा

भाजपा ने वादा किया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एम्स के नेटवर्क को और मजबूत बनाए जाएंगे।मेडिकल शिक्षा में सीटें बढ़ाई जाएंगीपार्टी ने वादा किया कि एम्स और विभिन्न नए जिला स्तरीय मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से यूजी(UG) और (PG) मेडिकल शिक्षा में सीटें बढ़ाई जाएगी।

  • पीएम-ABHIM का विस्तार किया जाएगा

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत माध्यमिक और प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थाओं का विस्तार को और तेजी मिलेगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का विस्तार किया जाएगापार्टी ने वादा किया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। जिला अस्पतालों और सेकेंडरी स्वास्थ्य संस्थानों में व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित किए जाएंगे।

  • जन औषधि केंद्रों का विस्तार किया जाएगा

घोषणा पत्र के मुताबिक, औषधि केंद्रों का विस्तार करके सभी नागरिकों को अच्छी दवाइयां कम दामों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर मिशन शुरू किया जाएगापार्टी ने वादा किया कि ट्रॉमा रोगियों की तत्काल और प्रभावी देखभाल के लिए इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर मिशन शुरू किए जाएंगे।

  • मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधाए लाए जाएंगे

पार्टी ने कहा कि योग और ध्यान सहित अपने पारंपरिक उपायों को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही मानस और मनोदर्पण जैसी मेंटल हेल्थ सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

  • रोग उन्मूलन के सभी कार्यक्रमों को प्रदान किया जाएगा मजबूती

पार्टी ने वादा किया कि समय पर परीक्षण और दवाएं प्रदान करके टीबी, लेप्रोसी, लिम्फेटिक फाइलेरियासिस, मीसल्स और रुबेला, ट्रेकोमा और कालाजार के उन्मूलन के सभी मौजूदा प्रयासों में तेजी लाए जाएंगे।

कांग्रेस ने किए ये वादे

  • पार्टी ने वादा किया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं, जैसे अस्पताल, क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल स्वास्थ इकाई, औषधालय और स्वास्थ्य शिविर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल हर नागरिक के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
  • राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीवी योजना के तर्ज पर देशभर में 25 लाख रुपार तक निशुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी।
  • कांग्रेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक मानदंडी (IPHS) के अनुसार विकसित करेगी, और प्रत्येक पीएचसी में हायप्रोस्टिक आधुनिक जांच मुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
  • कांग्रेस निजी और सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की शुरुआत को बढ़ावा देगी।
  • कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी की मातृत्व लाभ सभी महिलाओं को मिले। सभी नियोक्ता अनिवार्य रूप से अपने कर्मचारियों के लिए सवैतनिक (वेतन के साथ) मातृत्व अवकाश देंगे।
  • कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने वाले डॉक्टरों के लिए कठिनाई भत्ता देगुना करेगी और उनके रहने के लिए उपयुक्त सुविधाएं प्रदान करेगी।
  • मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 75 प्रतिशत पदों को भरने की न्यूनतम कानूनी अनिवार्यता होगी।
  • कांग्रेस 2,500 से अधिक आबादी वाली बसाहट में एक अतिरिक्त आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति करेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!