कोरबा। भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने शनिवार को बालको नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 रिसदा और वार्ड क्रमांक 39 दैहान पारा के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा की कांग्रेस की सरकार में पीएम आवास योजना को रोक दी गई थी, लेकिन अब विष्णुदेव सरकार में योजना का क्रियान्वयन फिर तेजी से प्रारंभ हो गया है। आवास प्लस योजना के तहत सभी वार्डो में फिर से सर्वे कराए जा रहे हैं, पीएम आवास से वंचित लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। हर गली हर मोहल्ले के विकास के लिए चार इंजन की सरकार जरुरी है। वार्ड में भाजपा का पार्षद और निगम में भाजपा का महापौर बनने के बाद आपकी हर समस्या का निदान होगा।
श्रीमती राजपूत ने कहा की बीते 10 साल में कांग्रेस के कटपुतली महापौर शहर के विकास से सिर्फ खेलते रहे। अब फिर से झूठे वादे लेकर आपके बीच आ रहे हैँ, वे जब आए तब उनसे जरूर पूछिए 10 साल का हिसाब। कांग्रेस के प्रत्याशियों से जरुरु पूछें जब कांग्रेस के महापौर काम नहीं कर रहे थे, तब हमारी समस्या के निदान के लिए आपने क्या किया?
महापौर प्रत्याशी संजूदेवी राजपूत ने कहा की भाजपा की विष्णु सरकार आज हर माता और बहनों को प्रतिमाह एक हज़ार की राशि सीधे उनके खाते में दी जा रही है। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 72 हज़ार से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। नगर निगम में भाजपा की सरकार आने के बाद जितने भी रुके हुए कार्य हैं उन सभी को प्राथमिकता के साथ करने की बात कही।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 38 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी चेतन सिंह मैत्री, वार्ड क्रमांक 43 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी हीतानंद अग्रवाल, बालकों के मंडल अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर समेत अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।