आधुनिकीकरण कार्य को लेकर बिलासपुर मेमू रहेगी रद्द

- Advertisement -

कोरबा@M4S: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य  2 से 5 जुलाई तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।       कार्य को लेकर  यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसमेें 2 सेे 5 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल, बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  रेल प्रशासन नेे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें:सांसद ज्योत्सना महंत ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!