BIHAR ELECTION 2020: पटना में दो चरणों में होंगे मतदान, पहले में 5 तो दूसरे चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग

- Advertisement -

पटना(एजेंसी):राजधानी पटना में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में 5 विधानसभा क्षेत्र तथा दूसरे चरण में 9 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

प्रथम चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, उसमें मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 8 अक्टूबर तक ही चलेगी। विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छंटनी करने लिए 9 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी के लिए 12 अक्टूबर का तिथि तय की गई है जबकि 28 अक्टूबर को मतदान होगा। 10 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किये जाएंगे।

दूसरे चरण में ये विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल
दूसरे चरण में नौ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। इनमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर एवं फुलवारी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन 9 अक्टूबर से शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों के छंटनी करने की तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है तथा नाम वापसी के लिए 19 अक्टूबर तक समय सीमा तय की गई है। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा तथा मतगणना 10 नवंबर को होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!