- Advertisement -
बेमेतरा@M4S:बेमेतरा के मोहभट्टा गाँव में तेज रफ़्तार आई २० कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजुद तालाब में जा गिरी, कार में सवार सभी आठ की मौक़े पर ही मौत हो गई,
कार आई २० है,कार का नंबर CG10FA7585 है,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई है, पुलिस सभी मृतकों का शव अस्पताल पहुंचाया गया है,मृतकों में चार महिलाएं तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है, मौक़े से मोबाईल आधार कार्ड मिले हैं जिसके आधार पर पहचान कराए जाने की कार्यवाही जारी।