BIG BREAKING NEWS:COVID-19कोरोना वायरस का देश में कहर, कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार शाम को नौ लाख के पार पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में रात सवा दस बजे तक 904,225 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक संक्रमण के चलते 23,711 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कुल संक्रमितों में से 569,753 रिकवर कर चुके हैं। सोमवार को देर रात तक 24,759 नए मामले सामने आए हैं। 524 और लोगों की मौत हुई है।

वहीं, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6,497 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 तक पहुंच गई है। इस बीच राज्य में इस वायरस से संक्रमित 193 और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,246 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख तेरह हजार के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक महामारी से 3,411 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना के सोमवारको 1116 नए मामने सामने आए हैं। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गई। बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह दो दिन पहले जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौटे थे।

इसके अलावा तमिलनाडु में सोमवार को संक्रमण के 4,328 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.50 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। इसी दौरान 66 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या 2,000 के आंकड़े को पार कर गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!