कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका परिषद के पुरानी बस्ती में सात और क़ोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,ये सभी हाई रिस्क वाले थे,तीन दिन पहले जो 8 कोरोना संक्रमित पाए गए थे ये उन्ही के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, इसमें भी 5 पुरुष और 2 महिला शामिल है, कोरबा में मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 17 हो गई है,जिसमें दो स्वस्थ हो चुके है,7 नए कोरोना पॉजिटिव लोगो को एम्स भेजने की तैयारी चल रही है,रायपुर एम्स में कटघोरा के ही आठ जमात से ताल्लुक रखने वालो का ईलाज जारी है,कटघोरा से ही एम्स पहुंचने वालो की संख्या अब 15 पहुंच गई है, कोरबा का कटघोरा नगर पालिका परिषद कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बना गया है,7 और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन की मुशिकल बड़ा दी है,हालांकि प्रशासन ने पूरे कटघोरा को पहले ही टोटल लॉक डाउन कर कर रखा है,प्रदेश में अब तक कुल 25 पॉजिटिव मामले सामने आये है,