दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई गेवरा खदान से डीजल चोरी मामले मे 2 गिरफ्तार 210 लीटर डीजल, बोलेरो कैंपर व बुलेट वाहन जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

- Advertisement -

 

 

मुख्य बिंदु:

*210 लीटर डीजल 6 जरीकेन में बरामद।*

*बोलेरो कैंपर (क्रमांक CG16CP8988) और बुलेट वाहन (क्रमांक CG12BR9762) जप्त।*

दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. उमाकांत सारथी उर्फ काले, पिता कुंजराम सारथी, उम्र 34 वर्ष, निवासी गेवराबस्ती, थाना कुसमुंडा।

2. अनुराग रजक, पिता गोरेलाल रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी घुईचुवा, चौकी चैतमा।

कोरबा@M4S;पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक  रवींद्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  विमल कुमार पाठक के निर्देशन में दीपका पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 27/04/2025 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि गेवरा खदान क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी दीपका श्री प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की गई।


मुखबिर की सूचना के आधार पर खदान क्षेत्र में घेराबंदी कर चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 6 जरीकेन में 210 लीटर डीजल, एक बोलेरो कैंपर (CG16CP8988) और एक बुलेट मोटरसाइकिल (CG12BR9762) बरामद की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने डीजल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश एवं विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!