Bengal Exit Poll: महापोल में बंगाल में BJP सबसे बड़ी पार्टी, पिछड़ रही है टीएमसी, जानें- पूरा गणित

- Advertisement -

नई दिल्ली/कोलकाता(एजेंसी):पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जिसके मुताबिक कड़े मुकाबले में बीजेपी के हाथ बाजी लग सकती है। कुल 7 सर्वे के महापोल का औसत निकालें तो बीजेपी को 142 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि टीएमसी के खाते में 135 सीटें जा सकती हैं। राज्य में 292 सीटों पर वोटिंग हुई है और इस तरह से देखें तो राज्य में बहुमत के लिए 147 सीटों के जादुई आंकड़े की जरूरत है। कुल 7 सर्वे में से 3 में टीएमसी को बढ़त दिखाई गई है, जबकि 4 सर्वे में बीजेपी की जीत का दावा किया गया है। भले ही बंगाल की चुनावी तस्वीर 2 मई को ही साफ होगी, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने असली परिणाम से पहले धड़कनों को तेज जरूर कर दिया है।

एबीसी नील्सन-सी वोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में टीएमसी को 152 से 164 सीटें मिल सकती हैं। वहीं 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को 109 से 121 सीटें ही मिलेंगी। रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के सर्वे में 138 से 148 सीटें बीजेपी को मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 128 से 138 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट और कांग्रेस 11 से 21 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक टीवी का यह सर्वे पश्चिम बंगाल में बीजेपी की उम्मीदों को बढ़ाने वाला है। इंडिया टीवी के सर्वे में बंगाल में बीजेपी को 173 से 192 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा टीएमसी के 64 से 88 सीटों पर ही सिमटने का दावा किया गया है। इसके अलावा जन की बात सर्वे में भी बीजेपी को 162 से 185 सीटें मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा टीएमसी को 104 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस-लेफ्ट का संयुक्त मोर्चा 3 से 9 सीटों पर ही सिमट सकता है।
लगभग हर सर्वे में बंगाल में बीजेपी को बड़ी बढ़त का अनुमान
बंगाल में टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के सर्वे में भी टीएमसी के ही सबसे बड़ी पार्टी होने का अनुमान जताया गया है। सर्वे में टीएमसी को 142 से 152 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं बीजेपी को 125 से 135 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा लेफ्ट को 16 से 26 सीटें मिल सकती हैं। किसी भी सर्वे को देखें तो 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल रही है। बीते चुनाव में भगवा दल को 3 सीटों पर ही जीत मिलेगी। पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को 8वें और आखिरी राउंड की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे आए हैं।इनके जरिए बंगाल, असम समेत 5 राज्यों का चुनावी मूड सामने आया है। इन चुनावों में बीजेपी एक बार फिर से असम की सत्ता में वापसी की तैयारी में उतरी थी।

आइए जानते हैं, किस सर्वे में बीजेपी और टीएमसी को कितनी सीटें मिलने का है अनुमान

एबीपी नील्सन
बीजेपी 109 से 121
टीएमसी 152 से 164

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स
बीजेपी 138 से 148 सीट
टीएमसी 128 से 138 सीट
इंडिया टीवी
बीजेपी 173 से 192 सीट
टीएमसी 64 से 88 सीट

टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट
बीजेपी 125 से 135
टीएमसी 142 से 152 सीटें

जन की बात
बीजेपी 162 से 185 सीटें
टीएमसी 104 से 121 सीटें

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी 134 से 160 सीटें
टीएमसी 130 से 156 सीटें

टुडेज चाणक्य
बीजेपी 108 सीटें
टीएमसी 180 सीटें

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!