नई दिल्ली(एजेंसी): आमतौर पर माना जाता है कि एजुकेशन से सम्बन्धित डिग्री या डिप्लोमा एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और अन्य संस्थान शामिल हैं। ज्यादातर राज्यों के सभी संस्थानों (निजी और सरकारी) में शिक्षा में स्नातक (बीएड) या डिप्लोमा (डीएलएड) आदि कोर्सेस में दाखिला राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा से लिया जाता है। हालांकि, अखिल भारतीय स्तर पर चार-वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आइटीईपी) की शुरूआत एनसीटीई द्वारा की गई है। यह प्रोग्राम विभिन्न आइआइटी, एनआइटी और केंद्र व राज्य समेत विभिन्न सरकारी कॉलेजो में ऑफर किया जा रहा है।
आइआइटी की बात करें तो खड़गपुर और भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में आइटीईपी की शुरूआत 2023-24 सत्र से की जा रही है। इसी प्रकार, अगरतला, कोझिकोड, वारंगल और पुदुचेरी में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में भी आइटीईपी कोर्स में एडमिशल लिया जाएगा। आइआइटी और एनआइटी के अतिरिक्त कई केंद्रीय और राज्यों के उच्च शिक्षा संस्थानों में भी इस कोर्स ऑफर किया जा रहा है।
BEd from IIT: आइटीईपी में ऐसे मिलता है दाखिला
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रावधानों के अनुरूप शुरू किए गए इस चार वर्षीय एजुकेशन डिग्री कोर्स में स्टूडेंट्स को बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड, की ड्युअल डिग्री दी जाएगी। आइआइटी और एनआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से एजुकेशन के इन डिग्री कोर्सेस में दाखिले के लिए एनसीटीई की तरफ राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ 11 क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होकर उम्मीदवार आइआइटी से बीएड डिग्री पाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
बता दें कि एनटीए ने वर्ष 2023-24 के दौरान आइआइटी, एनआइटी, व अन्य संस्थानों में आइटीईपी कोर्स में दाखिले के लिए एनसीईटी 2023 की अधिसूचना हाल ही में 26 जून को जारी कर दी है। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 19 जुलाई निर्धारित है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। साथ, एनसीईटी 2023 के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ncet.samarth.ac.in पर विजिट करें।