बिलासपुर@M4S:रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के 16 स्टेशनों को शामिल किया गया तथा पुनर्विकास का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में बाराद्वार रेलवे स्टेशन का 8.09 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। बाराद्वार रेलवे स्टेशन भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत आता है जो कि हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलवे मार्ग में स्थित है ।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बाराद्वार स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये गए हैं। स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण और विस्तार, यात्रियों के लिए सुविधाजनक प्रतीक्षालय एवं बैठने की व्यवस्था, बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था, आधुनिक यात्री सूचना प्रणाली की स्थापना, स्वच्छता व पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं का विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है |
इसके अंतर्गत 3120 वर्गमीटर का सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया दोपहिया एवं चारपहिया गाड़ियों के लिए डेवलप किया जा रहा है । 960 वर्गमीटर का गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण तथा स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी से स्टेशन को आकर्षक बनाया जा रहा है । यात्रियों के सुलभ आवागमन सुनिश्चित करने हेतु 1315 वर्गमीटर पर रोड सरफेसिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु 01 हाइमास्ट लाइट तथा 34 नग अतिरिक्त लाइट लगाये जायेंगे। यात्रियों की सुविधा हेतु टिकट बुकिंग काउंटरों को अपग्रेड किया जा रहा है । प्लेटफार्म की फ्लोरिंग के साथ स्टेशन पर अतिरिक्त 10 नये प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त बीबीसी मॉडल के शौचालय का निर्माण, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए जा रहे है । इसके साथ ही स्टेशन में यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु डिजाइनर साइनेजेस भी लगाए जाएंगे । ये सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं और वर्तमान में अब तक 70 प्रतिशत कार्य पूरे किए जा चुके है तथा शेष कार्य प्रगति पर है ।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बाराद्वार स्टेशन पर किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों से यात्रियों के लिये आरामदायक व सुलभ यात्रा अनुभव प्राप्त होगा । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इस कायाकल्प से न केवल स्थानीय यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।