BANK HOLIDAY2025: तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए आपके राज्य में कब-कब है बैंकों की छुट्टी?

- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी): अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान बना रहा है, तो जाने से पहले आरबीआई द्वारा जारी की गई लिस्ट को जरूर चेक कर लें। इस लिस्ट के अनुसार आज सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक के काम का आखिरी दिन है। इसके बाद बैंक तीन दिन तक क्लोज रहने वाले हैं। 

इस महीने शनिवार और रविवार को छोड़कर 5 दिन तक बैंक क्लोज रहेंगे। 

अगले तीन दिनों तक क्यों बंद रहेंगे बैंक?

कल यानी 12 अप्रैल को इस महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है। इसके कारण देश के तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे। इसके साथ ही 13 अप्रैल को भी रविवार होने की वजह से बैंकों में हॉलिडे रहने वाला है।

वहीं 14 अप्रैल के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसके दक्षिण भारत के कई राज्य जैसे केरल में विषु, तमिलनाडु में नववर्ष मनाया जा रहा है। वहीं 14 अप्रैल को असम में बिहू उत्सव भी मनाया जाएगा। 

जिसकी वजह से 14 अप्रैल को केरल, तमिलनाडु, असम में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं। 

इसके अलावा नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और हिमाचल प्रदेश इत्यादि में बैंक खुले रहेंगे। 

इस महीने कब-कब बंद होंगे बैंक?
  • असम की जैसे ही 15 अप्रैल को बंगाल में बिहू नववर्ष मनाया जाएगा। यहीं कारण है कि इस दिन पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
  • 21 अप्रैल को गरिया पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बैंकों में कोई काम नहीं होगा
  • 30 अप्रैल को बसवा जयंती के दिन कर्नाटक में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
बैंक क्लोज होने पर कैसे निपटाएं अपना जरूरी काम?

अगर आपके राज्य में किसी दिन बैंक क्लोज रहते हैं, लेकिन आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है। तो इसे घर बैठे ही किया जा सकता है। इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल फोन और इंटरनेट सर्विस की जरूरत होगी। 

आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम मशीन की सहायता से बैंक से जुड़े कई जरूरी काम कर सकते हैं। जैसे कैश निकालना, मनी ट्रांसफर करना इत्यादि काम कर सकते हैं।  हालांकि कुछ काम आप बैंक जाकर ही पूरा कर पाएंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!