नई दिल्ली(एजेंसी):एफडी आपकी जमा पूंजी होती है। हर शख्स के लिए एफडी जरूरत के समय काम आने वाली बड़ी आर्थिक मदद है। एफडी के लिए हर ग्राहक को ज्यादा का फायदा ही लुभाता है। अगर आप भी एफडी के लिए अलग-अलग बैंक की लंबी लिस्ट बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी जानकारी का हो सकता है।
बता दें ऐसे कई स्माल फाइनेंस बैंक हैं जो एफडी पर किसी बड़े पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं। अच्छी बात ये है कि इन स्माल फाइनेंस बैंक को भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेगुलेट किया जाता है। हालांकि किसी भी निवेश से पहले इसकी पूरी जानकारी जरूरी है।
किसी भी स्माल फाइनेंस बैंक में एफडी के लिए निवेश करने से पहले जांचना जरूरी है कि बैंक (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation insurance of Rs 5 lakh)के तहत आता हो।
Unity Small Finance Bank
यूनिटी एसबीएस आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.50 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है।
1001 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 9 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 9.50 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय एसबीएस आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 8.51 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4.50 प्रतिशत से 8.76 प्रतिशत इंटरेस्ट अलग-अलग टाइम पीरियड की मैच्योरिटी के लिए ऑफर कर रही है। 999 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 8.51प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 8.76 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।
ESAF
ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है।
999 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 8.50प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 9 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।