नई दिल्ली(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। वे आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। पीएम यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे।
पीएम मोदी ने किया सफारी को लेकर ट्वीट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया और यहां के नजारों का आनंद लिया। पीएम ने एक ट्वीट में कहा, “आज की सुबह खूबसूरत बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताई और भारत के जंगली जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और अनेकता का मजा लिया।”
Spent the morning at the scenic Bandipur Tiger Reserve and got a glimpse of India’s wildlife, natural beauty and diversity. pic.twitter.com/X5B8KmiW9w
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
पीएम मोदी ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुत्फ उठाया। बताया गया है कि टाइगर रिजर्व में उनका सफर एक घंटे से ज्यादा का रहा। इस दौरान पीएम ने अभयारण्य में हाथी शिविर का भी दौरा किया।
फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से मिले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने बांदीपुर रिजर्व में‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से मिले। इसके बाद पीएम का संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है।
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अधिकारियों ने नेशनल हाईवे 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है।
पीएम मोदी ने किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा, थोड़ी देर में बाघों के आंकड़े जारी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। वे आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। पीएम यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे।