बाबा के संदेश को करें आत्मसात: विधायक प्रेमचंद पटेल

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:हरदी बाजार ग्राम हरदी बाजार में बड़े ही हर्षालस के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्षभी संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के 268 वीं जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री नरेश टंडन ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीराम जांगड़े प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारती सतनामी युवा कल्याण समिति जनपद सदस्य अनिल टंडन पूर्व जनपद सदस्य श्रवण रात्रे एव समाजसेवी एस एल सं।डे उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी ने मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जी का संदेश जो मनखे मनखे येक समान है और जो साथ में जो 42 संदेश दिए हैं यदि उसकी जीवन में उतार ले तो मनुष्य के जीवन धन्य हो जाएगा साथ ही उस समय बिना साधन व अभाव अपना संदेश को जन जन तक किस तरह लोगों तक पहुंचाया होगा या बहुत ही सोचनीय विषय है और उस समय समाज को ऊपर उठने के लिए जो प्रयास किया गया है और जिसके वजह से आज जो यह मुकाम हासिल किया है

उसका श्रेय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास को जाता है और इसीलिए आज उसे शिरोमणि कहते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला मंत्री एवं जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ नरेश टंडन ने कहा कि समाज का विकास करने के लिए शिक्षा की मूल मंत्र लेकर के बाबा गुरु घासीदास के बताएं संदेश पर समाज चले तो समाज के विकास एवं उत्थान निश्चित रूप से होगा हम सब जयंती पर्व बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान और खानी-बानी सियानी को आत्मसात करने के लिए जयंती के पर्व को मानते हैं विशिष्ट अतिथि मनीराम जांगड़े ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ तथा शिक्षा पर जोर देते हुए सभी अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए कहा इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कौशल बंजारे कार्यकारी अध्यक्ष कृपालु राम चैतन्य सूर्य टंडन उपाध्यक्ष भोज प्रसाद चंद्राकर अजय टंडन संतोष भारद्वाज कमलेश रात्रे राजओगरे कोषाध्यक्ष मोहित पाटले उपकोषाध्यक्ष साहिल पाटले सचिव नुतेद्र जोशी सहसचिव चेतराम बघेल सह सचिव तेज प्रकाश अनंत संगठन मंत्री महेंद्र कुमार टंडन अरविंद टैगोर प्रचार प्रसार मंत्री धनाराम टंडन विवेक कुर्रे मंच संचालक विमलचंद आनंद एवं समाज के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी गण किशोर दिव्य रमेश कुमार जांगड़े गेवन प्रसाद टंडन हरिराम रात्रे तुलेश्ओगरे रामायण रात्रे गिरधारी लाल चंद्राकार अनुज जांगड़े भूषण चैतन्य एवं समाज के सभी वरिष्ठ नागरीक गण व महिलाएं उपस्थित थे

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!