बिलासपुर/कोरबा@M4S:ऑनलाइन ठगो की नज़र अब दिवाली बोनस पर है,क्यों की दिवाली बोनस,रेलवे,एस ई सी एल, एन टी पी सी,बालको सहित कई उपक्रमों में बोनस का वितरण किया जा रहा है,ऐसे में ठग भी अपनी दिवाली दुसरो का दिवाला निकलकर मानाने की फ़िराक में नज़र आ रहे है, जी हा बिलकुल ठीक सुना आपने बिलासपुर के रेलवे सटाफ को लगातार ठग बाकायदा रेलवे डी आर एम ऑफिस से सीनियर ए डी एफ एम ए के श्रीवास्तव बोल रहा हु कह रहे है और पी एफ अकाउंट का इंटरेस्ट आपके अकाउंट में जमा करने की बात कह कर आधार,पैन,ए टी एम की जानकारी जानने की कोशिश में लगे है,डी आर एम ऑफिस बिलासपुर से ए डी एफ एम बोल रहा हु कहते हुए कोई नायक साहब भी है ठगी के फ़िराक है, लेकिन जिस रेलवे के कर्मचारी को कॉल किया उसने ठगी का एहसास होते ही उसे सबक सिखाया,जिसके मोबाइल में TRUECALLER एक्टिवेट होगा उसको DRM ऑफिस दिखेगा,या फिर अगर आप इन फर्जी कॉल के नंबर को TRUECALLER में सर्च करे तो पता चलेगा A K SARIVASTAV DRM OFFICE जो की फ़र्जी है,इन ठगो से रहे सावधान ये आपके बैंक अकाउंट या एटीएम का नंबर और पासवर्ड लेकर ठगी कर सकते है,ऐसे कॉल आने पर कॉल ना उठाए और SPAM REPORT करें, आपकी थोड़ी सी चूक आपके अकाउंट से पालक झपकते लाखों रूपये गायब हो सकते है,ना ही बैंक और ना ही सरकारी ऑफिस से इस तरह के कोई कॉल किये जाते है,पुलिस और बैंक प्रबंधन ठगी से बचने प्रचार प्रसार करते है,उसके बाद भी कई लोग अपनी बेहनत की कमाई गवा चुके है,
ज़रा आप भी सूने किस तहर ठग कॉल कर रहे है
ऑडियो
इन नंबरो से रहे सावधान
9752441812
9752441813
9752441814
9752441821
9752441822
मीडिया४ सपोर्ट भी अपील करता है की आप अपने पैन,बैंक अकाउंट, आधार नंबर और पासवर्ड की जानकारी बिलकुल ना दे,रहे हमेशा सतर्क और होशियार
मीडिया४सपोर्ट के लिए पूजा साहू की रिपोर्ट