यूनियन से निष्कासित की समाचार झूठा :-नंदी
कोरबा:कुछ शरारती तत्व द्वारा कटघोरा विधानसभा से जनता कांग्रेस(जे) के प्रत्याशी सपूरन कुलदीप को राजमिस्त्री रेजा कुली एकता यूनियन के अध्यक्ष पद से निष्कासित करने की समाचार प्रकाशित करवाया है वो पूरी तरह से झूठी और गलत समाचार है। श्री नंदी द्वारा सी-विजिल में शिकायत किया गया है कि भ्रामक प्रचार कर जोगी कांग्रेस प्रत्याशी श्री सपुरन कुलदीप की छवि को बदनाम करने मेरे नाम का उपयोग किया गया। सपूरण कुलदीप अभी भी यूनियन के जिला अध्यक्ष है।
आज जारी एक बयान में यूनियन के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सुखरंजन नंदी ने कहा है सपूरन को निष्कासित करने की कोई समाचार मेरे द्वारा जारी ही नही किया गया है।फिर मेरे नाम पर यह समाचार कुछ मजदूर विरोधी शरारती तत्व जो राजनीति को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में उपयोग करते है वे लोग मजदूरों व यूनियन के बीच भ्रम फैलाने के उद्देश्य से यह समाचार को प्रकाशित किया है।
सपूरन कुलदीप जनता कांग्रेस के प्रत्याशी है और हर किसी को यह अधिकार है कि वे किसी भी राजनैतिक पार्टी से संबंध रख सकता है और चुनाव लड़ सकता है।
यूनियन नेता ने स्पष्ट किया कि इन स्वार्थी तत्व द्वारा मेरे नाम का भी दुरुपयोग कर इस तरह मजदूरों को गुमराह कर रहे है और किसी व्यक्ति की छबि को धूमिल कर रहे है। यह मजदूर विरोधी तत्व किसी पूजीवादी पार्टी के इशारे पर यह काम किया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव एक राजनैतिक लड़ाई है राजनैतिक लड़ाई का मुकाबला राजनीति से करने के बजाय वे लोग किसी व्यक्ति के बारे में झूठा प्रचार कर उनकी ओछी मानसिकता का ही परिचय दिए है।क्योंकि ऐसे स्वार्थी तत्व के पास राजनीति नहीं होती है वे सिर्फ चुनाव के समय किसी विशेष राजनैतिक पार्टी के इशारे पर काम करते है।
नंदी ने कहा कि सपूरन राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के अभी भी जिला अध्यक्ष बने हुए है।