जांजगीर@M4S: अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय काॅलोनी में आकृति महिला मंडल (सीनियर क्लब) द्वारा हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा कटियार रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
श्रीमती कटियार ने रिबन काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवेदिता बंजारा द्वारा किया गया। महिला मंडल के पदाधिकारियों ने हरियाली तीज उत्सव पूरे हर्ष व उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम की थीम-यूनिवर्स ऑफ आकृति पर आधारित रही। महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा विभिन्न नृत्यों की छटा बिखेरी गई। इसमें खासकर नारीशक्ति आधारित नृत्य, अप्सरा नृत्य, रोबोटिक डांस की दर्शकों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में हरियाली क्वीन अलका साहू चुनीं गई। कार्यक्रम की सफलता में आकृति महिला मंडल की उपाध्यक्ष रुबी श्रीवास्तव, अनीता द्विवेदी, सचिव प्रीति बंजारे, सहसचिव शैला जॉर्ज, प्रेमलता जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा तारेंद्र, सांस्कृतिक सचिव नीतू देवदत्त, रीना सिंह धुरंधर, खेल सचिव कृष्णा साहू एवं सुनीता परगनिहा का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में संकल्प महिला मंडल कोरबा पश्चिम एवं प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष एवं सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति रही ।