नाली में पाट दिया राखड़, मकान में घुसा पानी  कुदुरमाल कबीर चौक में गहराई समस्या

- Advertisement -

कोरबा@M4S: नाली में राखड़ पाट देने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से घरों में पानी भरने लगा है।जहां पाए वहां राखड़ पाटने की समस्या से ग्राम कुदुरमाल के कबीर चौक का निवासी पंचराम पिता कालूराम और उसका परिवार भरी बरसात में शिकार हुआ है। पंचराम ने बताया कि मुख्य मार्ग के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा सडक़ का निर्माण कराया गया है और पानी निकासी के लिए नाली बनवाई गई है।

ये भी पढ़ें:MANSOON EFFECT:मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया गुंजन नाला का रपटा  बह गई अस्थाई सडक़, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

निजी कंपनी द्वारा इस नाली को राखड़ पाटकर जाम कर दिया गया है जिससे बरसात का पानी निकलने नहीं पा रहा है। बारिश का पानी पंचराम के घर में भर गया और खाने-पीने के सामान सहित घरेलू सामानों का नुकसान उसे उठाना पड़ा है। उसके घर में घुटना तक पानी भर गया है। इस संबंध में शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में उसके द्वारा किया गया जिसके बाद तहसीलदार ने मौका मुआयना किया लेकिन हुआ कुछ नहीं। नाली में राखड़ पाटने के कारण समस्या से उसके घर का सामान क्षतिग्रस्त हुआ वहीं खाने-पीने के सामान भी नष्ट हो गए हैं। पीडि़त ने संबंधितों पर कार्यवाही और क्षतिपूर्ति की मांग की है।

ये भी पढ़ें:KING COBRA:किंग कोबरा के रहवास क्षेत्र पर मंडराया खतरा कोल ब्लाक नीलामी की प्रस्तावित सूची में रहवास क्षेत्र

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!