ARVIND KEJRIWAL:क्या समय से पहले होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव? इस्तीफे की घोषणा के बाद केजरीवाल ने कर दी बड़ी मांग

- Advertisement -

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने जेल से बाहर आने के तीसरे दिन कहा कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने आप मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो अगले 48 घंटे यानी दो दिन में इस्तीफा दे देंगे।

साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) हैं। आज इस मंच से मैं यह मांग करता हूं कि ये चुनाव नवंबर में महाराष्ट्र के साथ कराए जाएं।

https://x.com/AamAadmiParty/status/1835215040401780881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835215040401780881%7Ctwgr%5E957079ef5575454da7e4c323a4be5e62a431e8c8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fdelhi%2Fnew-delhi-city-ncr-arvind-kejriwal-demand-delhi-assembly-election-should-be-held-along-with-maharashtra-in-november-23797410.html

मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा

उन्होंने कहा कि आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार? अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

आप कार्यालय में क्या बोले सीएम केजरीवाल

केजरीवाल ने रविवार को रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।  उन्होंने कहा, ” दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा। दो दिन बाद पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में अगले मुख्यमंत्री को लेकर  फैसला लिया जाएगा।”

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!