- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना वैन में एरिया मैनेजर के पदपर कार्यरत शाहनवाज शेखा अचानक लापता हो गया जिससे उसके परिजन परेशान हैं। बताया गया कि सुबह 8 बजे घर से ड्यूटी करने बंगाली चाल के पास मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना वैन में पहुंचा और मोबाइल चार्ज में लगा दिया। उसके बाद से वो कहा गया, किसी को भी पता नहीं । कोई भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है उसका मोबाइल वही वैन में चार्जिंग में लगा पाया गया कही से कोई जानकारी नहीं लगी तो पिता सलीम शेखा ने सीएसएबी चौकी पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है,पुलिस पत्तासजी में जुटी है।