आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित  18 जून से कर सकते हैं आवेदन

- Advertisement -
कोरबा@M4S:एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 18 जून 2024 से आमंत्रित किया गया है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक कार्यालय के माध्यम से जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोरबा ग्रामीण से संपर्क किया जा सकता है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता हेतु ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के आंगनबाड़ी केंद्र सोनगुढ़ा 2, ग्राम पंचायत बरीडीह के केंद्र बरीडीह 1 व मोहनपुर 2, ग्राम पंचायत बासीन के केंद्र बासीन 1, ग्राम पंचायत सोनपुरी के केंद्र सराईपाली तथा ग्राम पंचायत केरवां के केंद्र केरवां में भर्ती की जाएगी।
इसी प्रकार सहायिकाओं हेतु ग्राम पंचायत नकटीखार के आंगनबाड़ी बाड़ी केंद्र नकटीखार 1 व नकटीखार (मुड़ापारा), ग्राम पंचायत केराकछार के केंद्र बगझरीडांड, ग्राम पंचायत डोकरमना के चिराईझंुझ व झलरीमौहा तथा ग्राम पंचायत उरगा के केंद्र उरगा 1 में भर्ती की जाएगी।
आवेदिकाओं को उसी गांव की निवासी होनी चाहिए जिस गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में पद रिक्त हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा पुरानी पद्धति की ग्यारहवीं   बोर्ड उत्तीर्ण है। आवेदन पत्र के साथ समस्त संलग्न दस्तावेज अभिप्रमाणित या स्वप्रमाणित होना अनिवार्य है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!