रायपुर@M4S शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जेवियर इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एक्शन रायपुर में किया गया, कार्यशाला का विषय मानवाधिकार था जिसमे कुल बारह सत्रह हुए।
श्रोत व्यक्तियों में आक्सफैम के आनंद शुक्ला, कासा संस्था से श्री डोलो गोविंदा एवम् कुमारी नीलम टोप्पो, सखी वन स्टॉप सेंटर दंतेवाड़ा की प्रभारी पुष्पा भट्ट, किशोर कल्याण बोर्ड राजनांदगांव की सदस्या पुष्प लता, बाल कल्याण समिति जांजगीर की सदस्य संतोषी राठौर, तृतीय लिंग कल्याण समिति की विद्या राजपूत व देव तथा शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी की बोर्ड सदस्य विद्या दीदी थे।
मीडिया पैनल में लल्लू राम डॉट कॉम के मनोज सिंह बघेल, ग्लोबल न्यूज सर्विस के श्याम कुमार एवम् रूरल प्रेस के शमी इमाम थे।
समापन सत्र में जेल उप महानिरीक्षक आर के तिग्गा मुख्य अतिथि थे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी व परामर्श दात्री ज्योति शर्मा थे। इन सभी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।
नंगे पांव सत्याग्रह के संयोजक राजेश सिंह सिसोदिया ने सभी सत्रों का संचालन किया तथा शिवी के कार्यक्रम अधिकारी हनुमान सहाय व समन्वयिका सुश्री सफ़ीना शेख का कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान रहा।