वार्डो के चुनाव में सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल कर अनिला पटेल ने बनाया है रिकार्ड

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में पहली बार हुए चुनाव में अमिला पटेल ने सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल किया है ।

जनता की मांग पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नगर निगम कोरबा से पृथक कर बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद गठन के बाद मेलुराम पटेल को मनोनीत सदस्य बनाया गया था और उनके गृह वार्ड 29 नम्बर नराईबोध से उनकी पुत्रवधु अमिला पटेल को भाजपा से पार्षद पद की उम्मीदवार बनाया गय ।

चुनाव में कुल 1585 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था जिसमे सर्वाधिक मत 820 अमिला पटेल को मिला जबकि उनकी निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी हेमा यादव को 354 मत प्राप्त हुआ जीत का अंतर 466 रहा जो कि पूरे बांकी मोंगरा परिषद में सबसे अधिक मतों का अंतर था ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!