जिसमें मुख्य अतिथि रजनीश देवांगन एवं उनके मित्रगण उपस्थित थे ।
कोरबा@M4S:जिन्होंने शाला परिसर में आके बच्चो एवं विद्यालय के शिक्षकों से भेट मुलाक़ात की जिसमें विद्यालय समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र राम एवं श्री प्रदीप नंद ,प्रमिला नंद एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
एच एम (कु.सायरा रिज़वी) एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं संजुला,रोशन,रेणुका,मुकेल,मंजु,मोनिका,इरविन,संजना,सकून्तला,आरती,शीतल,अंकिता ।
तत्पश्चात् कार्यक्रम की संचालिका शैलजा मस्सी द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और जिसमें श्री देवांगन जी ने बच्चो से कुछ कहा
श्री देवांगन जी ने बच्चो को संबोधित कर कहा ““आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे । बच्चे इस देश के भविष्य है । इसलिए येह ज़्रूरी है कि उनकी शिक्षा एवं कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए । हम जितनी बेहतर तरीक़े से बच्चो का देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा ।”” और बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की
और बच्चो के साथ मिलकर उनकें अनेक व्यंजनों का लुफ्त उठाया । और उनकी उज्वल भविष्य की कामना की