एंबुलेंस चालक को अगवाकर पीटा, पुलिस से शिकायत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: एंबुलेंस मालिक ने पूर्व चालक अरुण पटेल को फर्जी पुलिस बनकर अगवा कर जंगल में पिटाई की। अरुण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।एसईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय के पास खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगने की घटना के बाद एंबुलेंस मालिक दिनेश चौरसिया और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने दादर खुर्द निवासी पूर्व एंबुलेंस चालक अरुण पटेल को फर्जी पुलिस बनकर अगवा किया और लबेद के जंगल में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद उसे मुड़ापार बाजार में छोड़ दिया गया।अरुण की भाभी नम्रता पटेल ने बताया कि कुछ लोग घर आए और पुलिस होने का दावा कर अरुण को ले गए। फोन करने पर अरुण का मोबाइल बंद मिला। देर शाम एंबुलेंस मालिक दीपक से बात होने पर अरुण डरा-सहमा लगा। रात को घर लौटने पर उसने घटना की पूरी जानकारी दी। अरुण ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एंबुलेंस में आगजनी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और अरुण के साथ मारपीट की शिकायत पर भी कार्रवाई की बात कही है। अरुण और उनके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है। उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं और वे डरे हुए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!