Amazon India-IRCTC partnership: अमेजन प्लेटफॉर्म पर बुक कर पाएंगे ट्रेन की कन्फर्म टिकट, जानें तरीका

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब आप भी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्लेटफॉर्म पर रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। अमेजन इंडिया ने इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशीप की है। इस पार्टनरशीप के तहत अमेजन यूजर्स कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकेंगे।

इस फीचर के तहत पहली बुकिंग पर कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 12 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 10 फीसदी होगा। इसमें कोई एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज नहीं देना होगा। अमेजन के प्लेटफॉर्म पर सीट चेक, सभी क्लास में कोटा सर्विस और पीएनआर स्टेटस देखने की सुविधा होगी।

अमेजन पे से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को ट्रेन कैंसल या बुकिंग फेल होने पर तुरंत रिफंड भी मिल जाएगा। ये सुविधा एंडरॉयड और आईओएस सभी तरह के फोन पर उपलब्ध होगी। इस सुविधा 15 नवंबर तक उठाया जा सकता है।

अमेजन पर इस तरह बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट:

1 ये सुविधा अमेजन ऐप के नए वर्जन पर मिलेगी। अगर आप मोबाइल से बुकिंग कर रहे हैं तो ट्रेन टिकट खोलने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

2 Amazon.in पर जाएं और ट्रेन टिकट (‘Train Tickets’) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3 अपनी ट्रेन का चुनाव करें।

4 पेमेंट सेक्शन पेज पर क्लिक करें और सही ऑफर का चुनाव करें।

5 अपनी ट्रेन यात्रा की डिटेल्स भरें और पेमेंट करें।

6 पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी। बाकी जानकारी अमेजन डॉट इन (Amazon.in) पर मिल जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!