कोरबा@M4S:जिले में राखड़ की समस्या विकराल है। लो लाइन एरिया के नाम पर जहां तहां राखड़ डंप कर दिया गया है। सडक़ किनारे राखड़ का ढेर देखा जा सकता है। अब तो सडक़ पर ही राखड़ डाली जा रही है। बांकी मोंगरा से ढेलवाडीह के बीच बकायदा वाहन से राखड़ का छिडक़ाव किया जा रहा था।
बांकी मोंगरा ढेलवाडीह के बीच नई सडक़ बनकर तैयार है। सडक़ बनने के बाद उसके ऊपर रेत का छिडक़ाव किया जाता है। ताकि डामर अच्छे से जम जाए और सडक़ को मजबूती मिले। मगर उक्त सडक़ पर ठेकेदार द्वारा रेत के बजाए राखड़ का छिडक़ाव किया जा रहा है। राखड़ छिडक़ाव के दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राख उडक़र आंखों में आ रही है। जो राख सडक़ पर डाल दी गई है। उसके कारण वाहनों के गुजरते ही राखड़मय धूल का गुबार उडऩे लगता है। संबंधित पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से पूरे सडक़ पर राखड़ डाल दिया गया है। नई सडक़ पर राखड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया है। जिससे स्वास्थ्यगत परेशानी के साथ ही हादसे का खतरा भी बना हुआ है।