कोरबा@M4S:कोरबा की हाई प्रोफ़ाइल सीट हॉट सीट बनती जा रही है। मंगलवार को उस वक्त सियासी पारा गरम हो गया, जब कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह भाजपा उम्मीदवार लखनलाल के मोहल्ले में जनसंपर्क करने पहुंचे,कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचने पर कोहड़िया प्रवेश द्वार पर कांग्रेस प्रत्याशी को यहां प्रचार करने से रोकने की कोशिश की गई, जिससे विवाद और हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर मामला पुलिस को देख शांत हो गया,जिले में भले ही चार विधानसभा क्षेत्र है यहा 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है,कोरबा की सीट पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक सबकी निगाह टिकी हुई है। प्रतिष्ठा की दौड़ जीतने सभी आम और खास प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं।
कल तक प्रचार अभियान शांति से चला। कोरबा दर्री मार्ग पर स्थित कोहड़िया बस्ती में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का निवास है। उस कोहडिया बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल की सभा आयोजित की गई थी। जय सिंह अग्रवाल के सभा में जाने के पूर्व कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कोहड़िया जाने के लिए जब मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर पहुंचे तब वहां एकत्रित कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया और बस्ती में प्रवेश करने का विरोध शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और मामला शांत हो गया,बाद में जय सिंह अग्रवाल कोहड़ियां बस्ती में आयोजित सभा को संबोधित करने गए। जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए घोषणा पत्र की जानकारी लोगों दी,भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओ से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन कोई भी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नज़र आए,