80 फीसदी लोगों के चेहरे से मास्क गायब
कोरबा@M4S: नए वैरिएंट के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर लोग कोताही बरत रहे है। सार्वजनिक स्थल जैसे माल, सिनेमाघर आदि में शत प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति के बाद अब 80 फीसदी लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो गाया है। कोरोना का खतरा होने के बाद भी कोविड नियमों की अवहेलना हो रही है। जिले में कोरोना के 17 मरीज अब भी शेष हैं। पखवाडे भर से संक्रमण मुक्त चल रहे पाली और करतला में फिर से एक-एक नए संक्रमित मिले हैं। वहीं कोविड अस्पताल में गंभीर मरीजों के दाखिले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
जिले के 17 संक्रमितों में पांच मरीज इएसआइसी अस्पताल में दाखिल हैं। शेष 12 मरीज होमाइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक जिले में 54415 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं, इनमें 53514 स्वस्थ्य हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 884 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड टीकाकरण अभियान अधिकारी डा. पुष्पेश कुमार का कहना है कि जिले में प्रतिदिन 300 से अधिक लोगों की सरकारी व गैर सरकारी अस्पातालों में कोरोना जांच हो रही है। सप्ताह में औसतन चार मरीज मिल रहे हैं। जिले के पांचों ब्लाक में से सबसे अधिक संवेदनशील कटघोरा मरीजों की संख्या में फिर से बढ़त होना स्वास्थ्य अमले के लिए चिंता का विषय है। सप्ताह भर पहले पोड़ी उपरोड़ा के साथ करतला और पाली भी संक्रमण मुक्त थे। तीन विकासखंडों का एक साथ संक्रमण मुक्त होना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही थी, लेकिन संक्रमण वापसी ने फिर से समस्या खड़ी कर दी है। संक्रमण में कमी आने के बाद लोग सावधानी के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं। 80 फीसद से अधिक लोगो के चेहरे से मास्क उत्तर चुका है। ऐसे भी लोग हैं जिन्होने चेहरे पर मास्क तो लगाया है लेकिन वह नाक और मुंह के बजाए दाढी पर ही लटकती नजर आती है। सावधानी के प्रति लापरवाही अब भी खतरे को आमंत्रण दे रहा है। ठंड का असर बढऩे से सर्दी जुकाम की शिकायत भी बढऩे लगी है। कोरोना अस्पताल के नोडल अधिकारी डा एलएस ध्रुव का कहना है कि खतरा अभी भी नही टला है। गर्मी के बजाय ठंड मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है। नियम की अवहेलना के कारण संक्रमण पूरी तरह समाप्त होने का नाम ले रहा।
ALERT:नए वैरिएंट के खतरे के बीच लापरवाही बरत रहे लोग
- Advertisement -