कोरबा@M4S:आप मोबाइल एप लोन के झांसे में न आए, सावधानी और सजगता ही ठगने से बचने का सही उपाय है जी हां,मोबाइल एप लोन द्वारा लोगों को झांसा देकर लोन देने के प्रलोभन देकर हजारों रुपये अतिरिक्त ब्याज़ मांगने की शिकायत कोरबा पुलिस को मिली है, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने कहा है कि ऐसे एप लोन से सतर्क रहें। ऐसे एप प्रमुख रूप से है :-
AB Cash
CashinMoney
wowRobo
CashinUU
CashI Easy
LongLoan
fruntFlash
CashLe
credHi
CashMoneed
इस एप लोन से कोरबा के जयंत कुमार हुमने ने लगातार अलग-अलग एप से एप लोन लिया है जिसके कारण KYC और लोन दिलाने के नाम पर, इनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, अकाउंट न, ATM ले लिए जिससे इनका गैलरी, कांटेक्ट लिस्ट, फ़ोटो, कैमरा, GMail के साथ साथ कम्प्लीट फोन को ही एक्सेस कर लिया गया, इस तरह के किसी भी फोन एप को डाउन लोड न करें न ही कहीं से लोन के लिए अप्लाई करें,ऐसा करने से आपके फोन कांटेक्ट में शामिल सभी व्यक़्क्तियों की पर्सनल जानकारी भी एक्सेस कर लिया जाता है और उन्हें भी परेशान किया जाता है,वर्तमान में यह जयंत कुमार लोन लेने के नाम पर 41800 रुपये के कर्जे में डूबा हुआ है, जिसके कारण इनके कांटेक्ट में शामिल सभी व्यक्तियों को भी फोन कर परेशान किया जा रहा है। कोरबा जिला मुख्यालय के डी एस पी रामगोपाल करियारे ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं की जानकारियों को सार्वजनिक होने से बचायें साथ ही अन्य व्यक्तियों की जानकारी भी सुरक्षित रखें।
कैसे बचे :पुलिस की अपील
लोन देने वाले ऐप से सावधान रहे,ऐसे ऐप लोड करते ही आपके मोबाइल,बैंक एकाउंट,आधार नंबर,कांटेक्ट,गैलेरी सारी जानकारी एलोव क्लिक करते ही ऐप बनाने वाले ठग के पास पहुंच जाती है,फिर ठग उन कांटेक्ट, फोटो,वीडियो,बैंक अकाउंट से आपकी सारी जानकारी का गलत उपयोग कर सकते है,जरुरत इस बात की ऐसे ऐप को कभी गलती से भी अपने मोबाइल में लोड ना करें,सावधानी और जागरूकता अपने परिजनों और दोस्तों को जरूर बताए ताकि ऐसे ठग राजो से बचा जा सके,डी एस पी रामगोपाल करियारे ने आम नागरिकों से अपील की है ऐसे ऐप को लोड ना करें,और लोगो को भी इसकी जानकारी दे ताकि आपकी निजी जानकारी ठगों तक ना पहुंचे।
ALERT NEWS:मोबाइल एप लोन के झांसे में न आए, सावधानी और सजगता ही ठगने से बचने का सही उपाय जानें
- Advertisement -