महिला पहलवानों के समर्थन में एटक व सीटू ने किया विरोध प्रदर्शन  विरोध प्रदर्शन में स्थानीय पहलवान भी हुए शामिल

- Advertisement -
कोरबा@M4S: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के आह्वान पर एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) बालको के द्वारा दिल्ली जंतर मंतर में बैठे हुए महिला पहलवानों के समर्थन और उन पर लाठीचार्ज के खिलाफ परसाभाठा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। सीटू ने भी समर्थन दिया है। स्थानीय पहलवानों ने भी विरोध जताया है।
 एटक नेताओं ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, दूसरी तरफ जिन महिला पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है उन्हीं के ऊपर केंद्र सरकार के द्वारा लाठीचार्ज करवाया जाता है। एक तरफ पीएम मोदी संसद भवन का उद्घाटन करते हुए लोकतंत्र का राग अलापते हैं और वहीं दूसरी तरफ महिला पहलवान जो अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं उनके ऊपर लाठी बरसाया जाता है।एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) मांग करती है कि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सरन सिंह तुरंत इस्तीफा दें और उनको जेल भेजा जाए। धरना प्रदर्शन में एटक अध्यक्ष एसके सिंह, महासचिव सुनील सिंह उपाध्यक्ष हरिनाथ सिंह, संगठन मंत्री धर्मेंद्र तिवारी, पी के वर्मा, अकरम खान, संजय पासवान, सुग्रीव यती, मेघनाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने महिला पहलवानों के समर्थन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी तरह बालको सीटू यूनियन द्वारा बालको व कोरबा क्षेत्र के पहलवानों के साथ मिल कर भारतीय पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।
बृजभूषण सिंह पर कार्यवाही की मांग किया गया व पहलवानों के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। कार्यक्रम में सन्गठन के साथ साथ बढ़ी संख्या में पहलवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर सरकार बृजभूषण सिंह पर कार्यवाही नही करती है तो सीटू यूनियन देश के हर हिस्से में विरोध के स्वर को और मजबूती के साथ रखने का कार्य करेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!