Airtel vs Jio vs Vi: सबसे सस्ते Unlimited 5G डेटा प्लान्स, जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट

- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):क्या आप भी फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा लेना चाहते हैं? तो एयरटेल, जियो और Vi आपके लिए सबसे कमाल के प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आपको रेगुलर प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा बिल्कुल फ्री मिल रहा है। हमने आपके लिए कुछ ऐसे एंट्री-लेवल प्लान की लिस्ट तैयार की है, जिसमें आपको सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, जियो और एयरटेल तो कॉलिंग और डेटा के साथ कई अन्य सुविधाएं भी दे रहे हैं। आइए इन कमाल के प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Airtel का 379 रुपये वाला प्लान
दरअसल एयरटेल का अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाला बेस प्लान 379 रुपये से शुरू होता है जिसमें आपको 30 दिनों की वेलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा मिलता है। डेली कोटा खत्म होने के बाद, स्पीड कम होकर 64 Kbps रह जाती है। यही नहीं इस प्लान में एयरटेल कुछ ऐड-ऑन बेनिफिट्स भी दे रहा है जिसमें तीन महीने के लिए फ्री अपोलो 24/7 सर्किल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम कंटेंट एक्सेस, हर महीने एक फ्री हेलोट्यून, VoLTE सपोर्ट और AI-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन मिलता है जो इस प्लान को और भी ज्यादा खास बना देता है।

Jio का 349 रुपये वाला प्लान

वहीं, जियो का एंट्री-लेवल प्लान 349 रुपये में थोड़ा ज्यादा किफायती ऑप्शन लगता है। हालांकि इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट एलिजिबल 5G यूजर्स को मिलता है। यही नहीं एयरटेल की तरह जियो भी अपने प्लान में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दे रहा है जहाँ आपको JioTV, JioAICloud 50GB फ्री स्टोरेज के साथ और एक स्पेशल IPL 2025 ऑफर जिसमें आपको 90-दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।

Vi का 299 रुपये वाला प्लान
जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए हाल ही में Vi ने भी अपनी 5G सर्विस शुरू की है। ऐसे में अब आप Vi पर भी अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा ले सकते हैं जिसके लिए आपको कम से कम 299 रुपये वाला प्लान लेना होगा। यह प्लान 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और 100 SMS की सुविधा देता है। हालांकि आप Vi के 5G लाभ अभी सिर्फ मुंबई में ले सकते हैं, लेकिन जल्द ही आप इसका लाभ दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब सहित अन्य जगह पर भी ले पाएंगे। Vi अपनी Vi गारंटी के जरिए 130GB तक बोनस डेटा भी ऑफर करता है, जिसका इस्तेमाल केवल 4G पर किया जा सकता है।

आपके लिए कौन-सा बेस्ट?
लगभग 10 से 15 रुपये हर दिन के खर्च में आपको Unlimited 5G डेटा अनलिमिटेड वॉयस, रोजाना 100 SMS और काफी कुछ मिल रहा है। 5G कवरेज के मामले में जियो और एयरटेल सबसे आगे हैं, जबकि Vi धीरे धीरे अपने 5G को सभी जगह रोल आउट करने में जुटा हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!
22:07