कोरबा@M4S: पिछले दिनों हुई बारिश से जिले के आबोहवा में बदलाव देखी गई। एक और इस बदलाव से गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर ज़मीन में रेंगने वाले सांप अपने बिलों से निकलने लगे जिनका सामना गाहे-बगाहे इंसानों से हो रहा है। ऐसा ही मामला बालको क्षेत्र में रविवार – सोमवार की दरमियानी रात को हुआ जब एक चमकदार सर्प एक घर के आंगन में घुस आया। जिसे देखकर घरवालों की घिग्घी बंध गई,दरअसल बालको क्षेत्र के बेलाकछार में जब एक परिवार सोने की तैयारी कर रहा था तभी उनके आंगन में एक चमकदार जीव ज़मीन पर रेंगता हुआ दिखाई दिया। परिवार वालों ने उत्सुकता वश जब उस जीव को थोड़ा पास जाकर देखा तो वह 5 फीट लम्बा अहिराज सांप निकला। अहिराज को अपने घर के आंगन में देख घर वालों का डर के मारे हालत खऱाब हो गई। डर के बावजूद थोड़ा धैर्य रखकर घर के एक सदस्य ने इसकी सूचना स्नैक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दिया।