एमजीबी पर सहमति के बाद श्रम संघों का आंदोलनात्मक कन्वेंशन मीटिंग स्थगित

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोल इंडिया के समस्त श्रमिकों के लिए जेबीसीसीआई 11 गठित की गई है। इसके तहत 3 जनवरी को जेबीसीसीआई 11 की 8 वीं बैठक कलकत्ता में आयोजित की गई । जिसमें बीएमएस एवं अन्य समस्त श्रम संगठन की संयुक्त आपसी सहमति पश्चात श्रमिकों के वेतन में कम से कम 19 फीसदी एमजीबी की बढ़ोतरी पर सहमति बनी। इसके साथ ही श्रम संघों का आंदोलनात्मक कन्वेंशन मीटिंग स्थगित कर दिया गया है।
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर एवं भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी के द्वारा जानकारी दी गई कि जेबीसीसीआई 11 की 7 वीं बैठक में संयुक्त श्रम संगठन की ओर से आपसी सहमति करने के बाद 28 फीसदी एमजीबी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। जिसमें प्रबंधन की ओर से 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव लाया गया। जिसके पश्चात बीएमएस श्रमसंघ के कोयला प्रभारी श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी  ने प्रबंधन द्वारा 10.5 प्रतिशत बढ़ोतरी लाने के प्रस्ताव का खंडन करते हुए नाराजगी जताते हुए प्रबंधन को फटकार लगाई थी । जिसका समर्थन सभी श्रमसंघ नेताओं ने किया तथा सदन का बहिष्कार करते हुए संयुक्त रूप से 9 दिसंबर को पूरे कोयला क्षेत्र में प्रबंधन के खिलाफ विरोध दिवस मनाते हुए 7 जनवरी को रांची में संयुक्त कन्वेंशन की बैठक आहूत करने की योजना बनी थी। जिसके तहत 9 दिसंबर को कोयला क्षेत्र में द्वार सभा (गेट मीटिंग) के माध्यम से प्रबंधन के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया। जिसके पश्चात कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की ओर से श्रम कल्याण के प्रति कटिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए कर्मचारियों के हित में दिए बयान के बाद प्रबंधन की ओर से 3 जनवरी को जेबीसीसीआई 11 की बैठक आहूत की गई । जिसमें तीन सत्रों की बैठक वार्ता में बातों को आगे बढ़ाते हुए प्रबंधन और श्रमसंघ प्रतिनिधि कोयला वेतन समझौते को अंतिम रूप देते हुए 1 जुलाई 2021 से प्रभावी 19 फीसदी मिनिमम गारंटी बेनिफिट देने की अनुशंसा करने पर आपसी सहमति बनी है । संयुक्त रूप से सहमति होने के बाद बैठक समाप्त की गई  बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ की ओर से प्रतिनिधि  के. लक्ष्मा रेड्डी प्रभारी कोल उद्योग,  सुरेन्द्र कुमार पांडेय, मंत्री सह प्रभारी, कोल उद्योग, सुधीर घुरडे, महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, मजरूल हक अंसारी, उपाध्यक्ष/जेबीसीसीआई, वैकल्पिक सदस्य, के.पी. गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। साथ ही यह भी जानकारी दिया कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री  सुधीर घुरडे ने बैठक के बाद संयुक्त चर्चा होने उपरांत कोयला उद्योग में पूर्व प्रस्तावित आंदोलन की योजना हेतु सीसीएल, रांची में होने वाली 7 जनवरी 2023 की  कन्वेंशन बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!