पहलगाम में आतंकी हमले के बाद CM उमर अब्दुल्ला एक्टिव घटना की निंदा की

- Advertisement -

श्रीनगर(एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी ने गोलीबारी की है। इस आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। मौके पर सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है। घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है।
उमर अब्दुल्ला बोले- श्रीनगर जा रहा हूं
इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मैं स्तब्ध हूं। पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने शकीना इट्टू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।

https://x.com/OmarAbdullah/status/1914643128885317850?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1914643128885317850%7Ctwgr%5E7febcec986faebb44615b750ec884d1866686a95%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fjammu-and-kashmir%2Fsrinagar-terror-attack-in-pahalgam-1-killed-12-injured-cm-omar-abdullah-active-after-the-attack-23923688.html

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा- LG सिन्हा

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

महबूबा मुफ्ती की आई प्रतिक्रिया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं, ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया है, यह दुर्लभ घटना बेहद चिंताजनक है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!