6 एयरबैग के साथ आने वाली सस्ती कारें, कीमत 6 लाख रुपये से कम

- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):पहले के मुकाबले अब भारतीय ग्राहकों के बीच कारों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर जागरूकता बढ़ गई है। जिसकी वजह से लोग अब सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसे देखते हुए कार कंपनियां अब एंट्री-लेवल कारों में भी 6 एयरबैग देने लगी है। वहीं, हाल ही में मारुति सुजुकी ने तो अपनी कई एंट्री लेवल कारों को 6 एयरबैग से लैस किया है। हम यहां पर आपको ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 6 एयरबैग मिलता है और इनकी कीमत 6 लाख रुपये से कम है। 

5. Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई ग्रैंड i10 निओस भारत में 6 एयरबैग के साथ पेश की जाने वाली सबसे सस्ती कारों में से एक है। इसके सभी वेरिएंट को अक्टूबर 2024 में 6 एयरबैग से लैस किया गया है। Grand i10 Nios में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। इसका डुअल-सिलेंडर टैंक वाला CNG वर्जन भी पेश किया जाता है। Hyundai Grand i10 Nios को भारत में 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.62 लाख रुपये के बीच की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। 

Hyundai Grand i10 Nios
वेरिएंट कीमत (रुपये, लाख में)
Era 5.98
Magna 6.84
Corporate 7.09
Sportz* 7.42
Magna AMT 7.49
Sportz(O) 7.72
Corporate AMT 7.74
Magna Dual CNG 7.84
Sportz AMT 7.99
Asta 8.06
Sportz(O) AMT 8.29
Sportz CNG 8.30
Sportz Dual CNG 8.38
Asta AMT 8.62
4. Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी अपने सभी मॉडलों को धीरे-धीरे 6 एयरबैग के साथ अपडेट कर रही है। हाल ही में कंपनी ने टॉल-बॉय हैच Maruti Suzuki Wagon R को 6 एयरबैग से लैस किया है। इसे 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन के साथ पेश किया जाता है। इसमें मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। मारुति के बाकी मॉडलों की तरह ही इसे भी CNG वर्जन में पेश किया जाता है। Maruti Suzuki Wagon R को भारत में 5.79 लाख रुपये से 7.62 लाख रुपये की कीमत में बेचा जाता है।

Maruti Suzuki Wagon R
वेरिएंट कीमत (रुपये, लाख में)
LXI 5.79
VXI 6.24
ZXI 6.52
LXI CNG 6.69
VXI AMT 6.74
ZXI+* 7.00
ZXI AMT 7.02
VXI CNG 7.14
ZXI+ AMT* 7.50

 

3. Maruti Suzuki Celerio
6 एयरबैग के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कार में से एक Maruti Suzuki Celerio है। इसमें 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पेट्रोल पर 67 hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क और CNG पर 57hp की पावर और 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल वर्जन AMT ऑप्शन के साथ आता है। Maruti Suzuki Celerio को भारत में 5.64 लाख रुपये से शुरू होकर 7.37 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Celerio
वेरिएंट कीमत (रुपये, लाख में)
LXI 5.64
VXI 6.00
ZXI 6.39
VXI AMT 6.50
ZXI+ 6.87
ZXI AMT 6.89
VXI CNG 6.90
ZXI+ AMT 7.37
2. Maruti Suzuki Eeco

इसे भी हाल ही में 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है। यह कार अब 6-सीट फॉर्म में भी उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अब E20 ईंधन-अनुरूप है। इसे CNG पावरट्रेन के साथ भी ऑफर किया जाता है। Maruti Suzuki Eeco को भारत में 5.69 लाख रुपये से लेकर 6.95 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

Maruti Suzuki Eeco
वेरिएंट कीमत (रुपये, लाख में)
5-seater STD 5.69
6-seater STD 5.98
5-seater AC 6.05
5-seater AC CNG 6.95
1. Maruti Suzuki Alto K10
6 एयरबैग के साथ आने वाली Alto K10 भारत की सबसे सस्ती कार है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो E20 ईंधन-अनुरूप है। इसे मैनुअल और AMT ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। भारत में Maruti Suzuki Alto K10 को 4.23 लाख रुपये से लेकर 6.21 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जाता है।
Maruti Suzuki Alto K10
वेरिएंट कीमत (रुपये, लाख में)
STD 4.23
LXI 5.00
VXI 5.31
VXI+ 5.60
VXI AMT 5.81
LXI CNG 5.90
VXI+ AMT 6.10
VXI CNG 6.21

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!