कोरबा@कोरबा में जिला अधिवक्ता संघ के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, रविवार को जिला न्यायालय परिसर में गहमा-गहमी के बीच अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में है। निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सी के शर्मा ने बताया की कुल 539 मतदाता मतदान के पात्र हैं। सुबह 8.30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम 4 बजे तक मतदान हुआ, जिसके बाद मतों की गणना की जाएगी, देर रात तक नतीजे घोषित किए जाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए गणेश कुलदीप, गोपी कौशिक और सुधीर निगम के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद के लिए अखिलेश कुमार सिंह चंदेल, अमिताभ श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद मोदी, हारून सईद व संतु प्रसाद साहू चुनाव मैदान में हैं। सचिव पद के लिए चंद्रदीप शर्मा, नूतन सिंह ठाकुर और राजकुमार अज्ञेय के बीच मुकाबला है।
उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ के लिए अर्चना कुमार, गजेन्द्र राठौर, रंजना दत्ता, सह सचिव के लिए अब्दुल नफीश खान, बालकराम बरेठ, शांतिलाल साहू एवं कोषाध्यक्ष के लिए अमरनाथ कौशिक एवं निर्मल कुमार किरण के बीच मुकाबला है। चुनाव के दौरान परिसर के बाहर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोटों की अपील करते रहे। चुनाव को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी रही।
ADVOCATE ELECTION2020: शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, देर शाम तक आएंगे परिणाम
- Advertisement -