रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री में बढ़ी चोरों की सक्रियता  सीसीटीवी के रहते हुए भी कर रहे बेखौफ चोरी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा का रेलवे स्टेशन क्षेत्र सुरक्षित नहीं रह गया है। रेलवे का सेकंड एंट्री तो वाहन चोरों के लिए शानदार जगह बन चुकी है। यहां सीसीटीवी के रहते हुए भी बेखौफ चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। सुरक्षा अमले की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं जब यहां दिन दहाड़े लोको इंस्पेक्टर की एक्टिवा को पार कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक सेकंड एंट्री से कम से कम 30 से 35 दुपहिया वाहन तो वाहन पार हो ही चुके हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दिन दहाड़े एक लोको इंस्पेक्टर की एक्टिवा पार कर दी गई।जब यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो देखा कि एक मोटरसाइकिल में सवार होकर दो लोग मौके पर पहुंचे और एक व्यक्ति को छोडक़र उसका साथी यहां से चला गया। इस दौरान वह मोबाइल पर बात करने का नाटक करते हुए इधर-उधर देखा और घूम-फिर कर एक एक्टिवा पर जाकर बैठ गया। उसने एक्टिवा के हैंडल को चेक करने के बाद उसके बगल में खड़ी लोको इंस्पेक्टर की एक्टिवा के पास पहुंचा और लॉक तोडक़र एक्टिवा सहित रफूचक्कर हो गया। इन दोनों की हरकत कमरे में कैद हो गई है और इसके आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। चोरी की सूचना पुलिस में दे दी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!