शादी का झांसा देकर लगातार 05 वर्षों तक युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार

- Advertisement -

घटना के बाद से शातिर आरोपी फरार होकर अपना ठिकाना बदलकर कर पुलिस को कर रहा था गुमराह

कोरबा@M4S:दिनांक 27.04.2023 को युवती थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह नामक युवक तुमसे शादी करूंगा कहकर वर्ष 2018 से मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये जबरन मेरे साथ बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक – 277 / 2023 धारा-376, 506 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक ने आरोपी जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी । शातिर आरोपी पुलिस से बचने के लिये लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया था कि दिनांक 31.05.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह सिरगिट्टी, बिलासपुर में है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना किया गया जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह  को सिरगिट्टी, जिला – बिलासपुर से घेरा बंदी पकड़े जिससे पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली कोरबा लाया गया जहां आरोपी को दिनांक 01.06.203 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया,कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. साहूकार खांडेकर व आर. सुरेश ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!