Accident: जलगांव में होली की सुबह रेल हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद अमरावती एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

- Advertisement -
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में आज (14 मार्च) बड़ा हादसा हो गया। सुबह 4 बजे मुंबई -अमरावती एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक अनाज से लदा हुआ था। हादसा उस समय हुआ जब अमरावती एक्सप्रेस, जलगांव के बोदवड से गुजर रही थी। इसी दौरान पुराने रेलवे गेट से ट्रक गुजर रहा था। 

यह ट्रक सीधे एक्सप्रेस के इंजन को टकरा गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के अगले हिस्से में आग लग गई हालांकि इसे तुरंत बुझाया गया।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

गनीमत रही कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर यातायात बाधित हो गई।

 

रेलवे ने क्या कहा?

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने इस हादसे की जानकारी देते हुएकहा, “आज सुबह भुसावल डिवीजन में बोदवड स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमरावती जा रही ट्रेन संख्या 12111 के साथ हादसा हुआ।”

 

उन्होंने आगे कहा कि एक ट्रक ने अनाधिकृत रूप से बंद स्थान पर ट्रैक पार किया था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना के कारण यातायात बाधित हुआ और अब यातायात बहाल कर दिया गया है और ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह घटना सुबह 4.30 बजे के आसपास हुई और अब यातायात बहाल कर दिया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!