दीपका से राजेश साहू की रिपोर्ट
कोरबा@M4S:कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र एसीबी कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब कुल लुटेरे कैंप मी धावा बोला,दरअसल बीती रात करीब 1 बजे अज्ञात नकाबपोश घुसे, जहां पहले सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बनाकर लाखो रुपये नगद लुटकर फरार हो गए । मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है,बताया जा रहा है कर्मचारियो को वेतन का भुगतान करने के लिए पैस, रखे थे। पुलिस सूत्रों की माने तो लूट की रकम 25 से 30 लाख की हो सकती है,इस लूट की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है । पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है,पुलिस की माने दो गार्ड के कहे अनुसार घटना को दो-तीन लोग मिलकर अंजाम दिए हैं इसमें गार्ड के साथ मारपीट कर पहले घायल कर उन्हें कमरे में बंद कर बंधक बना दिया गया है, उसके बाद अलमारी तोड़कर पैसे निकाले गए हैं, एस पी अभिषेक मीणा ने बताया की यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में कितने रुपयों की लूट हुई है,सुरक्षा गार्ड से पूछताछ के अनुसार दो से चार की संख्या में आरोपी रहे,जल्द ही आरोपियों की ग्रिफ्तारी की बात कही,इस वारदात ने सी आई एस ऍफ़ की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है, मौक़ा ये वारदात से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर सी आई एस एफ का चेक पोस्ट है जहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है लेकिन वहां से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई सुराख या जानकारी नहीं मिल पाई,दीपका पुलिस सी सी टी वी फ़ुटेज के साथ मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है,
ACB कंपनी की सैनिक माइनिंग कैंप में अज्ञात नकाबपोशो ने बोला धावा लाखों लेकर फरार,एस पी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
- Advertisement -