कोरबा@M4S:आम आदमी पार्टी ने दिनाँक 11/09/2024 को आप पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष विजय नायक के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओ ने मिलकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन दिया गया था ज्ञापन में कटघोरा से बगदेव होते हुए हरदीबाजार जाने वाली मार्ग पर बगदेव नदी व राल नदी पर बनी हुई पुल पिछले दो वर्षों से छतिग्रस्त स्थिति में है जिनके कारण राहगीरों व स्कूली छात्र-छात्राओं को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जर्जर पुल की वजह से लोगो को 20 किलोमीटर अतिरिक्त घुमावदार रास्ते से जाना पड़ रहा है इस समस्या को अवगत कराते हुये कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा गया था साथ ही साथ 15 दिनों के भीतर संज्ञान नही लेने पर लोकसभा उपाध्यक्ष विजय नायक के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी ।
इस गंभीर समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुये विभागीय अधिकारियों को तुरन्त जांच के आदेश दिये जांच के बाद जिला प्रशासन ने सुतर्रा से तिलवारी पारा व्हाया डोंगरी बसंतपुर मार्ग से आरडी 3400 मीटर में वृहद पुल निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 99 लाख 25 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है ।
आम आदमी पार्टी के कोरबा लोकसभा उपाध्यक्ष विजय नायक की इस पहल से गांव वालों में हर्ष ब्याप्त है और आम जानताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए क्षतिग्रस्त पूल निर्माण की स्वीकृति से ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।