कोरबा विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल का डोर टू डोर संपर्क

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा विधानसभा की जनता चुनावी रंग में रंग चुकी है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं । मतदाता भी प्रत्याशियों की बातों को बड़ी ध्यान से सुन रहे हैं ।सभी प्रत्याशी मैदान में उतर आए हैं ,और मतदाताओं से मिलकर अपनी बात पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी कोरबा विधानसभा प्रत्यासी विशाल केलकर ने अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं ।  उन्होंने वार्ड क्रमांक 4 और 7 का  सघन जनसंपर्क किया ।इस मौके पर विशाल ने कहा कि बिना रीडिंग के बिजली बिल लोगों को थोपा जा रहा है ।बिजली बिल के चलते कई परिवार कर्जदार बन गए हैं। बिजली बिल को लेकर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

क्षेत्र की जनता रेत के अनाप-शनाप दामों के चलते हलकान परेशान है। शहर के दो रेट घट शोपीस बने हुए हैं ।जनप्रतिनिधि रेत को लेकर हमेशा मौन ही रहे हैं विशाल केलकर ने ऐसी कई बातों का जिक्र किया ।उन्होंने चिंता जाहिर की की गली मोहल्ले स्थित बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं ।जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं ।बावजूद वितरण विभाग हाथ पैर हाथ धरे बैठा हुआ है। फिलहाल विशाल के सघन जनसंपर्क अभियान को व्यापक प्रतिसाध मिल रहा है,मतदाता भी उनसे बड़ी  उत्सुकता से  मिल रहे हैं ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!