Aadhaar Card Update: घर बैठे कैसे करें आधार अपडेट, 14 सितंबर तक फ्री मिल रही सुविधा

- Advertisement -

 

नई दिल्ली(एजेंसी):आधार कार्ड अपडेट करना अब पहले के मुकाबले आसान हो गया है। कुछ महीने पहले तक तो आधार अपडेट की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन अब सरकार ने कहा है कि यदि आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) 10 साल से पुराना है या 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा। आधार अपडेट की सुविधा 14सितंबर तक फ्री है और उसके बाद पैसे देने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर बैठे आप फ्री में अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं..
आधार अपडेट के जरिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 सितंबर तक यह सेवा फ्री है।
आधार का डेमोग्राफिक डीटेल ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें।
अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!