रामपुर विधान सभा मे व्याप्त समस्याओं को लेकर 16 जुलाई को बरपाली में विधायक ननकीराम कंवर के नेतृत्त्व में होगा सांकेतिक चक्का जाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:रामपुर विधान सभा अंतर्गत स्वीकृत हाइवे निर्माण में जिला प्रशासन की लापरवाही से हाइवे निर्माण मे किसानो को उचित मुआवजा नही मिल पा रहा है, वही जिला प्रशासन द्वारा निजी भूमि पर निर्मित मकानों को शासकीय भूमि पर निर्मित बताया जा रहा है ,बरसात के दिनों में घरों को तोड़ा जा रहा है।

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति ५ किलो चावल छत्तीसगढ़ के गरीबों को नही मिल पा रहा है, सोसायटी मे किसानों को मांग के अनुरूप खाद नही मिल पा रहा है जबकि किसानों को केंचुवा खाद के नम पर मिट्टी और रेत का मिश्रण जबरन किसानो को पकड़ाया जा रहा है ,बिजली की आख मिचौली से क्षेत्र वासि आय दिन परेशान रहते है ,बिजली समस्या का समाधान करने हेतु पदस्त कनिष्ठ यंत्री श्री भूपेंद्र राठौर की कार्य सैली एवं संवाद हीनता से बिजली समस्या और विस्तारित हो जाति है, उरगा स्थित नाका जाँच नाका तक पक्के सड़क के आभाव में कीचड़ और धूल के कारण मार्ग पर चलने वाले राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है वही मार्ग के किनारे स्थित रहने वालो का जीना दुभर हो रहा है, ईडी के कार्यवाही के बाद भी कोयला चोरी पर पूर्णतः लगाम नही लग पा रहा है सरगबुड़िया स्थिर रेवले साइडिंग से प्रति दिन सैकड़ो ट्रेलरों से कोयला चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। लैंको के भु स्थापितों को नौकरी पर नही रखा जा रहा है । उक्त् ९ सूत्रीय मांगो को लेकर बरपाली मे मेन सड़क पर सांकेतिक चक्कजाम किया जायगा।।
इस पत्रकार वार्ता में रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना,करतला अध्यक्ष नटवर शर्मा, कुदमुरा मंडल लक्ष्मी श्रीवास, उरगा मंडल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर,बरपाली मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल उपस्थित रहे।

ये है नौ सूत्रीय मांगे

1. कोरबा -चांपा 4 लेन सड़क निर्माण हेतु प्रभावितों निजी जमीन को शासकीय भूमि बताकर उचित मुआवजा नही दिए जाने के कारण एवं उरगा – पत्थलगांव भारत माला हेतु निर्धारित किसानो को मुआवजा की विसंगति को दूर करने।

2. उरगा स्थित खनिज विभाग जांच नाका को कीचड़ एवं धूल प्रदुषण से मुक्त करना।

3. 2021 धान खरीदी के 04 किस्त की राशि का अविलंब प्रदाय करने।
4. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हेतु निःशुल्क अनाज जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक का प्रदाय करने।
5. लैको भू-विस्थापितों को नौकरी प्रदाय करने।
6. किसानों की मांग अनुसार खाद / यूरिया D.A.P. प्रदाय करने एवं केचुआ खाद के नाम पर गुणवत्ताहीन खाद की अनिवार्यता हटाने ।
7. जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत एवं अतिरिक्त प्रस्तावित कार्यो को समय पर पूर्ण करना ।
8. विद्युत विभाग करतला कनिष्ठ यंत्री श्री भूपेन्द्र राठौर को रामपुर विधानसभा से बाहर पदस्थ व करतला एवं भैंसमा में नये कनिष्ठ यंत्री प्रदाय करने।
9. बरपाली (सरगबुंदिया) रेल्वे कोयला साइडिंग तत्काल बंद करने।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!