72 वाहन चालकों से वसूला गया 21600 जुर्माना  पुलिस की अवैध पार्किंग पर सतत कार्रवाई

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शहर में नो पार्किंग स्थलों पर अवैध रूप से वाहनों के खड़े किए जाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में विगत दो दिनों के दौरान यातायात पुलिस द्वारा टीपी नगर, राताखार, सीएसईबी चौक,ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग में खड़े कुल 72 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए ?21,600 समन शुल्क वसूल किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह अभियान आगे भी शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतत रूप से जारी रहेगा। कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि
नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखे। अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें एवं नो पार्किंग जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने से परहेज़ करें।अवैध पार्किंग न केवल सामान्य यातायात को बाधित करती है, बल्कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी गंभीर अड़चन उत्पन्न कर सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!