कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक विकसित भारत ,सशक्त भारत, युवा भारत के लिए स्वयं सेवकों को कार्य करने के लिए निर्देश दिया। जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम के निर्देश पर बाहय परीक्षक वेदराम जाटवर कार्यक्रम अधिकारी सेजस सिंघिया के विशेष निरीक्षण में 45 स्वयं सेवकों ने A सर्टिफिकेट परीक्षा दिलाये। वीरेन्द्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना में समर्पित भाव से लगातार दो वर्षों से विभिन्न रचनात्मक कार्यों में श्रमदान किया।
बी आर जाटवर कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवकों से स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण, क्लीन इंडिया, व्यक्तित्व विकास ,उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे ने राष्ट्रीय सेवा योजना में के महत्व पूर्ण कार्यो स्थापना दिवस, प्रतीक पुरूष, गोदग्राम नियमित गतिविधियों सात दिवसीय विशेष का उद्देश्य एवं थीम, विकसित भारत 2047 का उद्देश्य,
युवा भारत , शसक्त भारत राष्ट्रीय सेवा योजना में दो वर्ष में कितने घंटे कार्य किया जाता हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवकों की भूमिका ।
एन एस एस बैच प्रतीकचिन्ह कहा से लिया एवं बैच का महत्व , जल संरक्षण के लिए स्वयं सेवक के नाते कार्य, नशा मुक्त समाज के लिए युवा की भूमिका इत्यादि विषयों पर चर्चा किया गया। A सर्टिफिकेट परीक्षा स्वयं सेवक राहुल आरमोर, रितिक सिंह, विवेक, राकेश, निखिल, दिव्यांशु, प्रत्युष कंवर, यशपाल, दुर्गेश कुमार, योगेश पटेल, विकास पटेल, नरेंद्र, परमेश्वर, दुर्गेश बिंझवार, रीना पटेल, अश्विनी चंदेल, निशा पटेल, दुलौरिन, आरती, निशा यादव, दुर्गा महंत, अंजली, रजनी कंवर, दीपा, सुमरिता, उर्वशी, मनीषा नागदेव, रितिका, यवन्तिका देवांगन, सोनिया मरकाम, संतोषी, सोनिया प्रजापति, अंजली नीतू चौहान, अल्का कंवर, नीता श्रीवास, सरस्वती, हेमलता, अनुराधा, सकीला, हेमपुष्पा इत्यादि स्वयं सेवकों ने A सर्टिफिकेट परीक्षा दिलाई।