कोरबा@m4s: नमक की कमी और कालाबाजारी की अफवाहों पर कलेक्टर किरण कौशल ने सख्त रूख अखतियार कर लिया है। कौशल ने जिले में नमक के थोक व्यापारियों सहित फुटकर नमक बेचने वाली राशन दुकानों तक की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में नायब तहसीलदार, तहसीलदार सहित खाद्य विभाग के अधिकारी सामान्य ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंचे और नमक के पैकेट खरीदे। अधिकारियों को नमक निर्धारित एमआरपी पर ही मिला। जिले में अब तक नमक की कमी या अधिक मूल्य पर नमक बेचने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
कलेक्टर किरण कौशल ने आज यहां बताया कि जिले में नमक की कमी एवं अधिक दामों पर नमक बेचने की अफवाह पर अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराई गई है। नायब तहसीलदार, तहसीलदार स्वयं ग्राहक बनकर दुकानों तक गए और नमक खरीदा। जिले में कहीं भी अधिक दामों पर नमक बेचने का मामला नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम श्री सुनील नायक एवं अन्य कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ दुकानों की जांच की है। दुकानों में नमक का स्टाक वेरीफाई किया गया है। कहीं भी नमक की कमी नहीं है। श्रीमती कौशल ने बताया कि जिले में नमक की मासिक खपत 40 से 42 टन है और वर्तमान में थोक विके्रताओं के पास लगभग 50 टन नमक का स्टाक मौजूद है। जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने दुकानदारों को नमक की दर तथा रोज के उपलब्ध स्टाक की जानकारी हर दिन खाद्य विभाग को देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टाक एवं दर को दुकानों के सामने बोर्ड पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए हैं। श्रीमती कौशल ने नमक की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण तथा अधिक दामों पर बेचने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देष पर नमक के थोक विके्रता बोल बम ट्रेडर्स के यहां स्टाक एवं दाम की जांच की गई है। स्टाकिस्ट द्वारा 50 पैकेट वाली एक बोरी फुटकर विके्रताओं को 17 रूपये 44 पैसे प्रति किलो की दर से 872 रूपये में दी जा रही है जिसका विधिवत बिल-वाउचर भी संधारित किया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि रिटेलर्स इस नमक को बीस रूपये प्रति किलो की दर से आम लोगों को बेच रहें हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी रिटेलर द्वारा पैकेट पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दामों पर नमक नहीं बेचा जा रहा है। पंतजलि का नमक दस रूपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में स्टाकिस्ट के सपास अभी 50 टन नमक का स्टाक मौजूद है।
नमक की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने कलेक्टर कौशल सख्त तहसीलदारों और अधिकारियों को ग्राहक बनाकर नमक खरीदने दुकानों पर भेजा, नमक के रेट और स्टाक की जांच भी कराई जिले में नमक का पर्याप्त स्टाक, नमक की कोई कमी नहीं
- Advertisement -