LOCK DOWN3:अधिक कीमत में गुड़ाखू बेचना दुकानदार को पड़ा महंगा,प्रशासन ने ठोका 25 हज़ार का  जुर्माना 

- Advertisement -

पसान से जफ़र खान की रिपोर्ट 

कोरबा@M4S:कोरबा के पसान में अधिक कीमत पर गुड़ाखू बेचना एक दुकानदार को पड़ा महंगा, शिकायत पर प्रशासन  ने दुकानदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है,दरअसल  पसान नायब तहसीलदार  एम एस राठिया को लगातार सूचना मिल रही थी कि पसान के दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम पर समान बेच जा रहा है,जिस पर तहसीलदार द्वारा 100 रुपये क्रमांक 3 ff 993931 को ग्रामीण को देकर माहेश्वरी किराना दुकान भेजा जहा 10 की गुड़ाखू को 50 रुपये में दिया गया, तहसीलदार द्वारा रोजगार सहायक पसान कोटवार के साथ दुकान में दबिश दी, जहां से तहसीलदार द्वारा भेजा गया नोट दुकान के गल्ले से जप्त किया गया, दुकान संचालक के पिता मनोहर लाल सोमानी द्वारा ज्यादा  दर में गुड़ाखू बेचना स्वीकार किया गया,जिस पर प्रशासन ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है,प्रशासन की कार्यवाई से दुकानदारों में हड़कप मच गया है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!